खूबसूरत बनने के लिए दूध लगाएं

दूध न केवल शरीर को मजबूत और स्‍वस्‍थ्‍य बनाता है बल्कि यह खूबसूरती को भी निखारने में बहुत काम आता है। फेस पैक, स्‍क्रब और न जाने क्‍या-क्‍या चीज़े इसके उपयोग से बन सकती हैं। दूध को कई चीजों के साथ मिला कर अपना रुप निखारा जा सकता है। इसमें मौजूद ढेरों पोषक तत्‍व त्‍वचा के लिए बहुत फायदेमंद साबित हो सकते हैं। आइये जानते हैं दूध से किस तरह त्‍वचा को निखारा जाए। 
ऐसे करें दूध का इस्‍तमाल- 1. अगर आप की त्‍वचा के पोर्स बड़े हैं तो दूध की खट्टी मलाई का उपयोग करें। खट्टी मलाई को अपनी गर्दन और चेहरे पर लगाएं और 15 मिनट बाद ठंडे पानी से धो लें। इसको प्रयोग करने से पोर्स छोटे होगें और त्‍वचा चमक जाएगी। 
2. अगर चेहरा लाल हो गया है और उसमें जलन मच रही है, तो मलाई या बटर लगाएं। यही नहीं आप दूध भी लगा सकते हैं, जब चेहरे पर से दूध सूख जाए तब उसे धो लें। 
3. मिल्‍क बाथ तैयार करने के लिए पानी में मिल्‍क पाउडर मिलाएं। माना जाता है कि यह स्‍किन को मुलायम और पोषण देता है। अगर डेड स्‍किन को हटाना हो तो, खौलते हुए दूध में थोड़ा सा नमक मिलाएं और तुरंत ही उसमें वसा रहित दूध डाल दें। अब लूफा के प्रयोग से अपने बदन की स्‍क्रबिंग करें। 
3. त्‍वचा ड्राई है तो, 2 चम्मच दूध की मलाई में एक चम्मच शहद मिलाकर अपनी त्वचा पर लगाएं, इससे त्वचा की खुश्की समाप्त होगी। 
4. दूध की मलाई में थोडा सा पानी‍ मिलाकर चेहरे का फेशियल किया जा सकता है।
 5. बादाम और लौंग को बराबर भाग में लेकर पावडर बना लें, आधा चम्मच दूध में चुटकी भर हल्दी मिलाकर चेहरे पर लगाएं, थोडी देर बाद धुल लें, इससे चेहरे पर निखार आता है।
6. गुलाब के 2 फूलों को पीसकर आधा ग्लास कच्चे दूध में 30 मिनट तक भिगोएं, फिर इस लेप को आहिस्ता-आहिस्ता त्वचा पर मलें, सूखने पर ठंडे पानी से धुल दें, त्वचा गुलाबी और नर्म हो जाएगी। 
7. आधा चम्मच काला तिल और आधा चम्मच सरसों को बारीक पीसकर दूध में मिलाकर मुहांसे पर लगाने से मुहांसे समाप्त हो जाते हैं। दूध में थोडा सा नमक मिलाकर चेहरे पर सुबह-शाम लगाने से मुहांसे दूर होते हैं।
8. नीबूं का रस, आलू का रस, आटे का चोकर दूध में मिलाकर उबटन बनाकर मुंहासे के समय लगाएं, मुहांसे समाप्त हो जाएंगे।

x

Comments

Popular posts from this blog

केस गळतीने आहात हैराण?; गुलाबजलाचा असा करा वापर, मग कमाल बघा...

Beauty Tips : केसांमध्ये तूप लावा, 5 लाभ मिळवा

हळदीने मिळवा डागरहित उजळ त्वचा, सोपे उपाय