गर्मियों में हर स्किन प्रॉब्लम का इलाज है खूरबूजे के बीज का Face-pack
गर्मी का मौसम मतलब ढे़रों स्किन समस्या। धूप और पसीने के वजह से चेहरे पर लाल दाने, एलर्जी, टैनिंग, पिगमेंटेशन आदि की परेशानियां हो जाती हैं। लड़कियां गर्मियों में एक्स्ट्रा स्किन केयर के नाम पर महंगे और ब्रांडेड ब्यूटी प्रॉडक्ट लगाती है। लेकिन आज हम आपको इन समस्या को दूर करने के लिए एक सस्ता और वाजिब नुस्खा लेकर आए हैं। जिसके लिए आपको न ब्यूटी पॉर्लर के चक्कर लगाने पड़ेगे और जेब ढ़ीली करनी पड़ेगी। आपको करना कुछ नहीं है, बस मार्केट जाकर एक खरबूजा खरीदना है। जी हां आपने सही सुना। दरअसल खरबूजे के बीजों में काफी मात्रा में प्रोटीन और विटामिन बी पाया जाता है। जो आपकी मृत स्किन को हटाने में सहायता करता करता है और आपको ग्लोंइग स्किन देता है। टैनिंग टैनिंग की समस्या दूर करने के लिए खरबूजे के थोड़े बीज लें और उन्हें कुछ देर के लिए पानी में भिगो दें। फिर मिक्सी में इसे पीसकर पेस्ट बना लें। अब इस पेस्ट में थोड़ा बेसन मिलाएं। अब इस पेस्ट को चेहरे पर 20 मिनट तक लगाकर धो लें। हफ्ते में 2-3 बार इस पेस्ट को लगाएं। ग्लोइंग स्किन इसके पेस्ट को लगाने से चेहरे को ठंडक तो मिलेगी, साथ ही...