Posts

Showing posts from May, 2018

गर्मियों में हर स्किन प्रॉब्‍लम का इलाज है खूरबूजे के बीज का Face-pack

Image
गर्मी का मौसम मतलब ढे़रों स्किन समस्‍या। धूप और पसीने के वजह से चेहरे पर लाल दाने, एलर्जी, टैनिंग, पिगमेंटेशन आदि की परेशानियां हो जाती हैं। लड़कियां गर्मियों में एक्‍स्‍ट्रा स्किन केयर के नाम पर महंगे और ब्रांडेड ब्‍यूटी प्रॉडक्‍ट लगाती है। लेकिन आज हम आपको इन समस्‍या को दूर करने के लिए एक सस्‍ता और वाजिब नुस्‍खा लेकर आए हैं। जिसके लिए आपको न ब्‍यूटी पॉर्लर के चक्‍कर लगाने पड़ेगे और जेब ढ़ीली करनी पड़ेगी। आपको करना कुछ नहीं है, बस मार्केट जाकर एक खरबूजा खरीदना है। जी हां आपने सही सुना। दरअसल खरबूजे के बीजों में काफी मात्रा में प्रोटीन और विटामिन बी पाया जाता है। जो आपकी मृत स्किन को हटाने में सहायता करता करता है और आपको ग्‍लोंइग स्किन देता है। टैनिंग टैनिंग की समस्‍या दूर करने के लिए खरबूजे के थोड़े बीज लें और उन्हें कुछ देर के लिए पानी में भिगो दें। फिर मिक्सी में इसे पीसकर पेस्ट बना लें। अब इस पेस्ट में थोड़ा बेसन मिलाएं। अब इस पेस्ट को चेहरे पर 20 मिनट तक लगाकर धो लें। हफ्ते में 2-3 बार इस पेस्ट को लगाएं। ग्‍लोइंग स्किन इसके पेस्ट को लगाने से चेहरे को ठंडक तो मिलेगी, साथ ही...

Upper Lips हेयर ग्रोथ को कहें बाय-बाय

Image
क्या आप भी होठों के ऊपरी हिस्से यानी कि अपर लिप्स पर बार-बार आने वाले बालों से परेशान हैं? असल में देखा जाए तो महिलाओं के साथ होने वाली यह समस्या बहुत आम है, इतना ही नहीं चेहरे पर अनचाहे बालों की ग्रोथ की वजह से महिलाओं को घर से बाहर आने जाने में भी हिचकिचाहट महसूस होती है।  जबकि देखा जाए तो अपर लिप्स पर आने वाले बाल एक आम समस्या है, जो हार्मोन्स में होने वाले बदलावों की वजह से होती है। हालांकि ब्यूटी पार्लर में इस समस्या का हल है, लेकिन वह बेहद दर्दनाक प्रक्रिया होती है। ऐसे में अगर आपको कुछ ऐसे नुस्खें की जानकारी मिल जाए, जिसे आप घर बैठे और बिना किसी दर्द के आराम से बेहतरीन रिजल्ट पा सकते हैं तो? जी हां, आज हम इस आर्टिकल के ज़रिए आपको कुछ ऐसे होममेड नुस्खे बताने जा रहे हैं जिनकी मदद से आपका काम चुटकियों में हो जाएगा। आपके इस काम के लिए किचन किंग आलू और उसके साथी नींबू, शहद और चीनी यहां तक कि बेसन भी बेस्ट आॅप्शन है।  आलू का रस  आलू का रस, एक बेहतरीन ब्लीचिंग एजेंट का प्राकृतिक आॅप्शन है। इसके रस के माध्यम से आप आराम से होठों के ऊपर के बालों को निकाल सकते हैं। ...

खूबसूरत बनने के लिए दूध लगाएं

Image
दूध न केवल शरीर को मजबूत और स्‍वस्‍थ्‍य बनाता है बल्कि यह खूबसूरती को भी निखारने में बहुत काम आता है। फेस पैक, स्‍क्रब और न जाने क्‍या-क्‍या चीज़े इसके उपयोग से बन सकती हैं। दूध को कई चीजों के साथ मिला कर अपना रुप निखारा जा सकता है। इसमें मौजूद ढेरों पोषक तत्‍व त्‍वचा के लिए बहुत फायदेमंद साबित हो सकते हैं। आइये जानते हैं दूध से किस तरह त्‍वचा को निखारा जाए।  ऐसे करें दूध का इस्‍तमाल-  1. अगर आप की त्‍वचा के पोर्स बड़े हैं तो दूध की खट्टी मलाई का उपयोग करें। खट्टी मलाई को अपनी गर्दन और चेहरे पर लगाएं और 15 मिनट बाद ठंडे पानी से धो लें। इसको प्रयोग करने से पोर्स छोटे होगें और त्‍वचा चमक जाएगी।  2. अगर चेहरा लाल हो गया है और उसमें जलन मच रही है, तो मलाई या बटर लगाएं। यही नहीं आप दूध भी लगा सकते हैं, जब चेहरे पर से दूध सूख जाए तब उसे धो लें।  3. मिल्‍क बाथ तैयार करने के लिए पानी में मिल्‍क पाउडर मिलाएं। माना जाता है कि यह स्‍किन को मुलायम और पोषण देता है। अगर डेड स्‍किन को हटाना हो तो, खौलते हुए दूध में थोड़ा सा नमक मिलाएं और तुरंत ही उसमें वसा रहित दूध डाल दें। अब ...

फ्ते भर में खुद को बनाएं गोरी

आज कल गोरा दिखना हर फील्‍ड की डिमाडं बन चुकी है। अगर आप गोरी हैं तो हर कोई आपको सिर आंखों पर बैठाएगा पर तब क्‍या होता है जब आपका रंग थोडा सा भी सांवला हो।  घरेलू नुस्खे जो आपका चेहरा बना दे गोरा  यह बात भी सच है कि आप अपनी रंगत को केवल एक रात में ही नहीं बदल सकतीं इसलिए हम आपको बताएगें कि अपनी त्‍वचा को बिना नुक्‍सान पहुंचाए उसे हफ्ते भर में प्राकृतिक तरीके से कैसे गोरा बनाया जा सकता हैं। 1. हल्‍दी:  त्‍वचा की रंगत को निखारने के लिए हल्‍दी का प्रयोग सबसे उत्‍तम तरीका है। पेस्‍ट बनाने के लिए हल्‍दी और बेसन या फिर आंटे का प्रयोग करें। हमेशा ध्‍यान रखें कि आप खड़ी हल्‍दी का ही प्रयोग करें न कि बाजार में मिलने वाली पैकेट हल्‍दी। एक मिक्‍सर में खड़ी हल्‍दी और थोड़ी सी ताज़ी मलाई डाल कर ब्‍लेंड करें। जब पेस्‍ट तैयार हो जाए तब उसमें दूध और आंटा मिलाएं और गाढ़ा पेस्‍ट बनाएं। इस पेस्‍ट को अपने चेहरे पर 10 मिनट लगाएं और ठंडे पानी से धो लें।  2. हनी आल्‍मंड स्‍क्रब:  बादाम में वह शक्ति है जो आपकी त्‍वचा का रंग गोरा कर सकती है। रात में 10 बादाम एक पानी भरे कटोरे ...